इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना देवों के देव महादेव को समर्पित है। यूं तो पूरे सावन में भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, व्रत व पूजन करते हैं, लेकिन शिव कृपा पाने के लिए सोमवार को आपको भगवान शिव को कुछ विशेष चीजें भी अर्पित करनी होती है। वैसे सावन का दूसरा सोमवार आज हैं, और आज जानेंगे कि सोमवार को शिवलिंग पर किन चीजों का चढ़ाना शुभ होता है।
जलः शिवलिंग पर जल अर्पित करने से क्रोध, तनाव से मुक्ति मिलती है और जातक को आर्थिक स्थिरता प्राप्त होती है।
दूध व दहीः भगवान शिव को दूध व दही अर्पित करना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध व दही चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है।
शहदः भगवान शिव को शहद प्रिय है। मान्यता है कि शिवलिंग पर शहद अर्पित करने से धन लाभ होता है और रिश्तों में मधुरता बढ़ती है।
घीः भगवान शंकर को घी बेहद प्रिय है। घी को ऊर्जा व तेज का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि शिवलिंग पर घी अर्पित करने से जातक के आत्मविश्वास और क्षमता में वृद्धि होती है।
pc- news24
You may also like
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
भगवा कपड़ा, कंधे पर कावड़, अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर निकलीं बीजेपी विधायक, 150 किमी पैदल करेंगी यात्रा
बासुकीनाथ में कावंरिया श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, डेढ़ लाख से अधिक कावंरिया ने किया जलाभिषेक
इलाज के बाद किशोर की मौत, निजी क्लीनिक सील
मप्रः मंत्री तोमर और एमडी सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के घर पर लगा स्मार्ट मीटर