इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एक बार फिर से चर्चा में है। उनका शायराना अंदाज सामने आया हैं, सिरोही के रेवदर में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा, गम की आंच पर आंसू उबालकर देखो, बनेंगे रंग किसी पर भी डाल कर देखो, तुम्हारे दिल की चुभन जरूर कम होगी, किसी के पांव से कांटा निकाल कर तो देखो।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आंजनी माता मंदिर के समारोह में जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने वसुंधरा को तलवार भेंट की। वसुंधरा राजे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, राजनीति में मुझे 25 साल हो गए, बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए, मगर आपका साथ ढाल बनकर हमेशा मेरे साथ खड़े है, सिरोही वो जगह है, जहां तलवार बनती है, तलवार को किस तरीके से म्यान में रखना है, वह भी सिरोही जानता है।
खबरों की तो पूर्व सीएम ने कहा कि बच्चियों को अपने पैरों पर खड़ा करना है, उन्हें सीखना है कि अपनों के साथ का रिश्ता अमूल्य होता है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूर्व सीएम ने कहा- प्राण प्रतिष्ठा भारतीय संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा है. लेकिन, मेरा मानना है यह हिंदू धर्म का एक बहुत बड़ा प्रयोग है।
pc- jagran
You may also like
.सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के साथ मौत को छोड़ सभी बीमारियाँ जड़ से ख़त्म‟ 〥
हड्डियों को खोखला बना देता है एल्युमिनियम के बर्तन में पका खाना जान लें कौन सा मेटल है बेस्ट..‟ 〥
इन चीज़ों को ऐसे सेवन किया तो 3-4 किलो वजन तुरंत होगा कम 〥
इसकी 1 गांठ छाती और गले मे जमे कफ को जड़ से खत्म करे 〥
एक छोटी सी चूक हमें पड़ती है अत्यधिक भारी, मंदिर से भगवान पर चढ़े हार-फूल मिलने पे करे ये काम,नही तो लगेगा पाप