इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में दो बार पाकिस्तान को हरा चुकी भारतीय टीम के हौसले अभी बुलंद है। अपने सुपर-4 अभियान की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट हासिल करने की होगी।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए उतना चुनौतीपर्ण नहीं होने वाला है,एक तो भारत टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ उसका रिकॉर्ड भी दमदार है, बांग्लादेश अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को सिर्फ एक मैच में ही हरा पाया है।
भारत और बांग्लादेश ने साल 2009 से अब तक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 16 मैच भारत के पक्ष में रहे, जबकि सिर्फ एक ही मुकाबला बांग्लादेश जीत सका। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में जून 2009 से मार्च 2018 तक लगातार 8 मैच जीते। बांग्लादेश ने नवंबर 2019 में भारत के विरुद्ध पहली और इकलौती बार टी20 मुकाबला अपने नाम किया। इसके बाद से भारत ने इस टीम के खिलाफ लगातार 8 टी20 मुकाबले जीते।
pc- espncricinfo.com
You may also like
शाहरुख खान बने बिलियनेयर, हुरुन रिच लिस्ट में शीर्ष पर
टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2025: अंतिम दिन का उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी` से कभी नहीं बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
इंदौर के दो व्यापारियों से पाकिस्तानी झंडे वाले गुब्बारे को लेकर पूछताछ
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस` आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..