इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशा की यात्रा कर पिछले सप्ताह ही देश लौटे थे और अब एक बार फिर से उनका विदेश दौरा शुरू होने जा रहा है। यह दौरा कई मायने में खास माना जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य व्यापार, निवेश और रक्षा के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।
क्या कहा विदेश मंत्रालय ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम मोदी की इस यात्रा के संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के प्रथम चरण में ब्रिटेन जाएंगे, जहां पर वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी की इस यात्रा को लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी, प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन की यात्रा करेंगे।
मालदीव की यात्रा भी करेंगे
जानकारी के अनुसार जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य रूप से 26 जुलाई को द्वीपीय राष्ट्र की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मालदीव की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25 से 26 जुलाई तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा होगी।
pc- aaj tak
You may also like
ग्लोबल ब्रांड्स को भारत से प्यार, पर क्रेडिट से परहेज़ क्यों? वजह ये तो नहीं
Ajit Pawar: एनसीपी युवा प्रदेश अध्यक्ष पद से सूरज चव्हाण की छुट्टी, अजित पवार ने क्यों उठाया ये कदम?
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया पद से इस्तीफ़ा
जूलिया गार्नर का शल्ला-बाल के किरदार पर फैंस की प्रतिक्रिया पर बयान
पहले महाकुंभ में और अब रामदेवरा में शर्मनाक हरकत! नहाती हुई महिलाओं के वीडियो बनाए, फिर...