इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। कई बड़े डेम भर चुके है और पानी की निकासी जारी है। वहीं आगे भी भीषण बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट के साथ-साथ ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है। राजस्थान में मानसून की मेहरबानी जमकर देखने को मिल रही है, इसकी वजह से चंबल और काली सिंध नदियों के बांधों के गेट तक खोलने पड़ गए हैं।
आज से तेज होगा बारिश का दौर
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज से कई जिलों में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी, जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम केंद्र जयपुर ने आगामी चार-पांच दिनों तक की राजस्थान के कई हिस्सों में तगड़ी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके चलते आज चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा समेत आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां भी होगी बारिश
आज सोमवार 28 जुलाई को राजस्थान के कोटा, बारां, पाली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, सिरोही, उदयपुर समेत आसपास के तमाम जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं तेज बारिश के कारण बिसलपुर डेम के 6 गेट खोल दिए गए है। प्रदेश के 10 जिलों में स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की गई है।
pc- aaj tak
You may also like
ENG vs IND 2025: ब्रायडन कार्स पर 'बॉल टेंपरिंग' के आरोप आए सामने, देखें वीडियो
करोड़ो की चाइनीज ई सिगरेट तस्करी मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
100 किलो गंगाजल लेकर यूपी के कांवरिया वैद्यनाथ धाम रवाना
ठाणे में अवैध भवनों के नल कनेक्शन तोड़ना शुरू,पानी के पंप और बोरवेल भी बंद
स्लीपर बस और ट्रेलर की टक्कर में एक यात्री की मौत, दो गंभीर घायल