खेल डेस्क। पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 42वें मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के मैदान पर चालीस रन की मैच विजयी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।
इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में सूर्यकुमार यादव इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में लगातार 9 पारियों में 25 प्लस स्कोर बनाया है। इस इस आईपीएल में सूर्या ने 29, 48, 27, 67, 28, 40, 26, 68, 40 का स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया है।
इस सीजन आईपीएल में सूर्या सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह 8 मैचों में 373 रन बना चुके हैं। उन्होंने 62.16 की औसत और 166.51 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। हालांकि वह मैच में अपने 150 आईपीएल छक्के पूरे करने से एक कदम दूर रहे गए। उन्होंने मैच में दो छक्के लगाए थे।
PC:espncricinfo.
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आंखों का कांटा होते हैं ऐसे पति, पत्नी को एक आंख नहीं सुहाते, जिंदगीभर करती है नफरत‹ ♩
Jokes: पत्नी ने पति से कहा- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे...
ड़र गया पाकिस्तान! मिसाइल टेस्ट की तैयारी पर भारतीय नौसेना ने दिखाई Destroyer की ताकत..
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों
रास्ते में शव यात्रा दिखे तो तुरंत करें यह काम, किस्मत संवर जायेगी, बरकत भी होगी‹ ♩