इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। खबरें को माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह कदम सीधे तौर पर आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों से जुड़ा है। राजस्थान में कुल 30 मंत्री पदों की मंजूरी है, लेकिन फिलहाल केवल 24 मंत्री हैं। ऐसे में 6 पद खाली पड़े हैं और इन्हीं पर हर गुट की नज़र टिकी हुई है।
अभी हैं 24 मंत्री
आपको बता दें कि वर्तमान में परिषद में 12 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्यमंत्री, 2 उपमुख्यमंत्री और खुद मुख्यमंत्री शामिल हैं। साफ है कि इन 6 कुर्सियों पर तगड़ा दांव-पेच चलेगा। अब भाजपा का मकसद सिर्फ मंत्रियों की संख्या बढ़ाना नहीं, बल्कि उन समुदायों को साधना है जो अब तक उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। खासकर गुर्जर और मेघवाल समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग लगातार उठ रही है।
बड़े नेता समर्थकों दिलाना चाहते हैं जगह
इसी कड़ी में राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेदम (गुर्जर) और मंजू बाघमार (मेघवाल) का प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि दो से तीन जूनियर मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार भी मिल सकता है। वहीं खबरें यह भी हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जैसे बड़े नाम भी अपने-अपने समर्थकों को जगह दिलाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं।
pc- patrika news
You may also like
सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक आर.के. जैन बने ग्रीन सेवियर्स के 21वें सदस्य
चीकू की खेती: छोटे से जमीन पर बड़ी कमाई का मौका
बिजली चोरी मामले में गुरुकुल नारसन उपकेंद्र के अधिकारी समेत पांच गिरफ्तार, दाे सहायक इंजीनियर सहित तीन निलंबित
गांधी जी के बिना अधूरा है भारत का विकास, जानें क्यों!
इजराइली नागरिक शेरों की तरह लड़ रहे: इजरायल के महावाणिज्यदूत