खेल डेस्क। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ का घरेलू क्रिकेट में बुची बाबू टूर्नामेंट में जलवा देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में वह अब तक तीन पारियों में एक में शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हें। वहीं एक पारी में वह केवल एक रन ही बना सके थे।
तमिलनाडु में चल रहे इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ ने टीएनसीए प्रेसिडेंट्स इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच में 96 गेंदों पर 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। शॉ ने अपनी इस पारी के दम पर मैच ड्रॉ करवाया। महाराष्ट्र की ओर से खेलने के बाद से पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुश्किल पिच पर शानदार 111 रनों की पारी से टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी।
इस मैच में टीम के बाकी बल्लेबाज मिलकर केवल 92 रन ही बना पाए थे। आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अब उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। आईपीएल के गत संस्करण में पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका नहीं मिला था।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रोहिणी आचार्य ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाया सवाल, बोलीं- 'जिसे कमल नहीं दिख रहा, उसे घोषित किया गया मृत'
मेनका गांधी: बेबाकी और सशक्तिकरण की मिसाल, कांटों भरा तय किया राजनीतिक सफर
रीम शेख ने देसी अंदाज से लूटा फैंस का दिल
महावतार नरसिंह: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी