Next Story
Newszop

पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर की इस बात पर Melania Trump को आया गुस्सा, थमा दिया है ये नोटिस

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बने रहते हैं। इसी बीच अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप चर्चा में आई हैं। खबरों के अनुसार, अमेरिका की पहली महिला मेलानिया ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को कड़ी चेतावनी दी है।

मेलानिया ने अपमानजनक बयान के कारण हंटर बाइडेन को 1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का मानहानि मुकदमा करने की धमकी दी है। मेलानिया पत्नी ने हंटर पर उन पर और राष्ट्रपति ट्रंप पर झूठे और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है।

खबरों के अनुसार, हाल ही में यूट्यूब शो चैनल 5 विद एंड्रयू कैलाघन पर दिए एक साक्षात्कार में हंटर बाइडेन ने दावा किया कि जेफ्री एप्स्टीन ने मेलानिया से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात करवाई। उनके बीच के कनेक्शन बहुत गहरे और व्यापक हैं।पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन का बयान सोशल मीडिया और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल चुका है। इसके कारण मेलानिया ट्रंप की छवि को नुकसान पहुंचा।

हंडर बाइडेन को भेजा 1 अरब डॉलर का नोटिस
खबरों के अनुसार, अमेरिका की पहली महिला मेलानिया की ओर से वकील अलेजांद्रो ब्रिटो ने 6 अगस्त को हंटर बाइडेन और उनके वकील एबी लोवेल को इस संबंध में एक कानूनी नोटिस भिजवाया है। इस नोटिस के माध्यम से हंटर बाइडेन से अपने बयान तुरंत वापस लेने को कहा गया है। वहीं हंटर बाइडेन से सार्वजनिक माफी जारी करने और संबंधित वीडियो को हटाने को कहा गया है। ऐसा नहीं होने पर 1 अरब डॉलर लगभग 8,300 करोड़ का मानहानि मुकदमा दायर करने की चेतावनी इस नोटिस के माध्यम से दी गई है।

PC:jagran
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now