जयपुर। राजधानी जयपुर ने आज खेल और सामाजिक सेवा का अद्भुत संगम देखा जब द गिविंग गोल चैरिटी फुटबॉल टूर्नामेंट उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। शुरुआत जयश्री पेरिवाल इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों अव्यायन धोका, भरत राणा और रुद्रांश पलावत ने की। राजस्थान राज्य खेल परिषद के मार्गदर्शन, जेपीआईएस के संरक्षण, राजस्थान फुटबॉल संघ के सहयोग से सारोवर पोर्टिको की ओर से प्रस्तुत तथा आईएनए सोलर, स्पेक्टा और लहर फुटवियर द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम से जुटाए गए धन से 500 खिलाड़ियों को प्रोफेशनल फुटबॉल स्टड्स (क्लीट्स) उपलब्ध कराए जाएंगे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित गेस्ट ऑफ ऑनर राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया, ब्रिगेडियर जितेंद्र, राजस्थान फुटबॉल फैडरेशन के सचिव दिलीप सिंह, शेबी फिलिप्स, शकील अहमद और सहित अन्य गणमान्य शामिल थे। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न स्थानों से करीब 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान टूर्नामेंट में चार अंडर-14 टीमें जेपीआईएस, एसएमएस, आइडियल स्पोर्ट्स क्लब और राजस्थान फुटबॉल फैडरेशन ने खिताब के लिए मुकाबला किया।
विजेता को ट्रॉफी के साथ 25 हजार का नकद पुरस्कार
रोमांचक फाइनल में जेपीआईएस स्टार्स विजेता बने और ट्रॉफी के साथ 25 हजार का नकद पुरस्कार जीता, जबकि आरएफए उपविजेता रहा। अतीवीर धोका (जेपीआईएस) को मैन ऑफ द टूर्नामेंट और बेस्ट स्कोरर घोषित किया गया। वहीं मैन ऑफ द मैच का खिताब रियाज सरदार (जेपीआईएस) और कनूराम गागरा (आरएफए) को मिला। अन्य पुरस्कारों में प्रवीण (आरएफए) बेस्ट ड्रिब्लर और अर्श देवान (जेपीआईएस) बेस्ट गोलकीपर चुने गए।
प्रतिभागियों को टैबलेट और हेडफोन जैसे आकर्षक गिफ्ट्स भी लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रदान किए गए। भविष्य की दिशा में, द गिविंग गोल का लक्ष्य राजस्थान भर में ;शू लाइब्रेरीज स्थापित करना और एक एआई-सक्षम ट्रेनिंग ऐप लॉन्च करना है, ताकि इसे खेलों राजस्थान यूथ गेम्स का अभिन्न हिस्सा बनाया जा सके।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
"रूसी तेल से भारत में 'ब्राह्मण' कमा रहे मुनाफ़ा"- ट्रंप के सलाहकार ने फिर साधा निशाना
सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के लिए विशेष पैकेज की मांग
'पुतिन की कार में पीएम मोदी', चीन के सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर छाई तस्वीर
अपनी वेडी के जाने से सदमे में अंकिता लोखंडे, बोलीं, 'हमेशा मुस्कुराते हुए मेरा साथ निभाया'
केवल` 80 रुपए से बनाया 800 करोड़ का कारोबार जानिए कैसे हुआ यह करिश्मा