खेल डेस्क। अगले महीने की नौ तारीख से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हाे चुका है। अब इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका टीम भी घोषित कर दी गई है। आगामी एशिया कप के लिए 16 सदस्यीय श्रींकाई टीम में चोट की वजह से जिम्बाब्वे सीरीज में आराम दिए गए वानिंदु हसरंगा को जगह मिली है।
वहीं चरित असलांका टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका को भी शामिल किया गया है। चमिका करुणारत्ने, कामिल मिशारा और नुवानिदु फर्नांडो मिडल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। श्रीलंकाई टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ जगह मिली है।
श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है: चरित असलांका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने,वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।
PC:aninews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
ग्वालियरः मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर कलेक्टर ने किया कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण
इंदौरः होल्कर कालीन बिल्डिंग में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की