इंटरनेट डेस्क। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनके संन्यास से बॉलीवुड की एक स्टार अभिनेत्री का भी दिल टूटा है।
ये अभिनेत्री आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा हैं। बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री विराट कोहली के इस फैसले से दुखी हैं। प्रीति जिंटा ने अब एक्स पर अपने मन का हाल बताया है। खबरों के अनुसार, प्रीति जिंटा ने मंगलवार को एक्स पर एक चैट सेशन रखा था, जिसमें एक प्रशंसक ने उनसे विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर प्रतिक्रिया मांगी।
इसके जवाब में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने खुलासा किया कि वह टेस्ट क्रिकेट को खासतौर से कोहली के लिए देखती थीं। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि टेस्ट क्रिकेट अब पहले जैसा नहीं रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने टेस्ट क्रिकेट को खासतौर पर विराट के लिए ही देखा है।
PC:sports.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ग्लोबल वार्मिंग का बढ़ता खतरा: भारत में गेहूं की पैदावार पर गंभीर प्रभाव
Gujarat mein mausam ka dohra rukh: अगले दो दिन आंधी-बारिश, 16 मई से लू की चेतावनी
यह समय सवाल -जवाब का नहीं, देश की अस्मिता का है : दानिश आजाद अंसारी
संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने 'छावा' को किया नमन
वयस्कता में टाइप 1 डायबिटीज से हृदय रोग और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है : अध्ययन