इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां पर अब एक होटल में विवाहिता से रेप का चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। इस संबंध में भांकरोटा निवासी 35 साल की विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि भांकरोटा निवासी विवाहिता की कुछ समय पहले आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को अपने जाल में फांस लिया। इस दौरान युवक ने महिला को होटल में जॉब्सदिलाने का झांसा देकर मिलने का दबाव बनाया।
होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया
आरोपी ने 21 सितम्बर को होटल में जॉब दिलाने के बहाने महिला को मिलने बुलाया। आरोपी ने बगरू इलाके में स्थित होटल में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाकर विवाहिता के साथ जबरदस्ती की। इसका महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया।
जान से मारने की धमकी दी
दुष्कर्म की वारदात का अंजाम देने के बाद आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंची पीड़ित विवाहिता ने इस संबंध में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने बगरू थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रेप और एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से जल्द ही मामले में खुलासा किया जा सकता है।
PC:livedainik
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पंजाब सरकार का बाढ़ राहत अभियान 'मिशन चढ़दी कला' में बढ़ रहा समर्थन
पत्नी के नाम पोस्ट ऑफिस में 1 लाख जमा करें: 24 महीने बाद मिलेगी इतनी मोटी रकम, चौंक जाएंगे!
दांतों की सफेदी लौटानी है तो` आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा
तमिलनाडु में विजय की रैली में भगदड़, 10 की मौत, कई घायल
Bihar Election News 2025: नीतीश का विकास वाले 'मास्टर स्ट्रोक' पर फोकस तो अमित शाह ने 'घुसपैठियों' को निकालने का किया वादा