खेल डेस्क। टी20 एशिया कप नौ सितंबर से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। भारत के पास फिर से इस खिताब पर कब्जा करने का मौका होगा।
इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आज आपको इन पांच क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने गत टी20 एशिया कप में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। साल 2022 में खेले गए एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए थे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2022 में खेले गए एशिया कप के 5 मैचों में 92 के औसत से 276 रन बनाए। इस दौरान स्ट्राइक रेट 147.59 का रहा। इस टूर्नामेंट में कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे। जिन्होंने 5 मैचों में 139 रन बनाए थे। सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट इस टूर्नामेंट में 163.52 का रहा। वह एक अर्धशतक लगाने में सफल रहे।
रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 में बनाए थे 133रन
अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एशिया कप 2022 में 4 मैचों में 151 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे। उन्होंनेएक अर्धशतक लगाया था। रोहित का बेस्ट स्कोर इस दौरान 72 रन रहा था। केएल राहुल एशिया कप 2022 के 5 मैचों में 132 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122.22 का रहा। राहुल का बेस्ट स्कोर 62 रहा। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने 4 मैच खेलते हुए तीन पारियों में सिर्फ 51 रन का योगदान दिया।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान
तमिल फिल्म 'माधरासी' का सफल आगाज़, बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार