इंटरनेट डेस्क। शुभमन गिल (90), बी साई सुदर्शन (52) और जोस बटलर (41) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के सोमवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे।
जवाब मेें ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान की दो-दो विकेट की घातक गेंदबाजी के सामने केकेआर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 159 रन ही बना कसी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। इस मैच में बी साई सुदर्शन ने अपनी 52 रन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाई। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी की।
ये उपलब्धियां हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने साई सुदर्शन
इस पारी से उन्होंने आईपीएल 2025 में अपने चार सौ रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने। इसके साथ ही उन्होंने निकोलस पूरन से ऑरेंज कैप भी छीन ली है। इस सीजन में साई सुदर्शन के बल्ले से 8 मैचों में अब तक वह 5 फिफ्टी निकल चुकी है। वह ऐसा करने वाले इस आईपीएल के एकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। साई सुदर्शन ने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं। अब तक वह आईपीएल के इस संस्करण में 42 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Untold: The Liver King OTT Release Date: When and Where to Watch Brian Johnson's Wild Journey
इस तारीख में पैदा हुए लोग होते हैं लकी. मां लक्ष्मी की रहती है खास कृपा ⤙
सिंधु नदी का पानी पंजाब की ओर मोड़ने के खिलाफ सिंध में व्यापक विरोध प्रदर्शन: स्कूल, कॉलेज और अदालतें भी बंद
जब 15 साल की रेखा को 32 साल का सुपरस्टार जबरदस्ती करता रहा किस, डायरेक्टर ने नहीं बोला कट, एक्ट्रेस की हो गई थी रोने जैसी हालत
Bhilwara में दर्दनाक घटना! राजस्थान में सीमेंट के कट्टों के नीचे दबकर दो मासूमों की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?