शादी का सपना हर किसी का खास होता है — एक ऐसा जीवनसाथी जो साथ निभाए, खुशियाँ बांटे, और भरोसे का रिश्ता बनाए। लेकिन जब ये सपने किसी धोखे की बुनियाद पर बनें, तो सब कुछ बिखर जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाली एक युवती के साथ, जो सोशल मीडिया पर अपने "सपनों के राजकुमार" की तलाश में थी।
इस युवती की मुलाकात एक साल पहले Shaadi.com एप के ज़रिए जितेंद्र नाम के शख्स से हुई। जितेंद्र ने खुद को इंडियन नेवी का अधिकारी बताया — स्मार्ट लुक, सलीका और अफसरी रुतबा देखकर लड़की को लगा कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है। बातों का सिलसिला मुलाकातों तक पहुंचा और फिर शादी के सपने सजने लगे।
लेकिन फिर कहानी ने ली धोखे की करवट।
जितेंद्र ने एक दिन बीमारी का बहाना बनाया और धीरे-धीरे युवती से पैसों की मांग शुरू कर दी। अलग-अलग तरीकों से उसने लड़की को भावनात्मक रूप से फंसा लिया और करीब 27 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब युवती को सच्चाई का एहसास हुआ, तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।
आख़िरकार, युवती ने हिम्मत जुटाकर इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और सामने आया कि जितेंद्र ने सिर्फ झूठ बोला था — न वो नेवी अफसर था, न ही सच्चा साथी। अब आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस उसे पकड़ने में जुटी है।
You may also like
ऑपरेशन चक्र-V: सीबीआई ने 8 राज्यों में 42 ठिकानों पर की छापेमारी, 5 गिरफ्तार
महिला का फांसी पर लटका मिला शव,पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
जींद : भाभी की हत्या का आरोपित देवर रिमांड पर
मौसेरे भाई ने ही कुल्हाड़ी से की थी युवती की हत्या, गिरफ्तार
झज्जर : शिकायतकर्ता ही निकला 30 लाख की लूट का मास्टरमाइंड