भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। पहले दो दिनों में इंग्लैंड ने मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा है। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 166 रनों की शतकीय साझेदारी की बदौलत 200 से ज़्यादा रन बनाए। जो रूट और ओली पोप क्रीज़ पर हैं।
इंग्लैंड 26 रन पीछे
इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया है। जो रूट और ओली पोप के बीच 215 गेंद में 135 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने पहली पारी में दो विकेट खोकर 332 रन बना लिए हैं और भारत से सिर्फ 26 रन पीछे है।
जो रूट ने लगाई फिफ्टी
जो रूट ने 99 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है। ये उनकी टेस्ट में 67वीं फिफ्टी है। रूट और पोप के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है।
इंग्लैंड ने पूरे किए 300 रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 67 ओवर में 300 रन पूरे कर लिए हैं। पोप 61 और रूट 41 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ओली पोप ने लगाई फिफ्टी
ओली पोप ने 93 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके लगाए हैं।
जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा। जो रूट के 13290 रन हो गए हैं।
इंग्लैंड के 250 रन हुए पूरे
इंग्लैंड टेस्ट टीम ने 55वें ओवर में 250 रन पूरे कर लिए हैं। जौ रूट 24 और ओली पोप 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन शुरू हो गया है। सिराज और शार्दुल शुरुआती ओवर फेंकेंगे।
You may also like
झागदार ˏ आ रहा है पेशाब, तो इससे बचने के लिए इस बीज के पानी का करें सेवन, किडनी के लिए भी है फायदेमंद
दुबले-पतले ˏ शरीर में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा वजन
झारखंड के आठ जिलों में 29 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पांच साल बाद पर्यटकों के लिए खुलेगा विश्वभारती विश्वविद्यालय परिसर, तीन अगस्त से हेरिटेज वॉक की शुरुआत
कोपा अमेरिका (महिला): 10 खिलाड़ियों वाली ब्राजील ने कोलंबिया को गोलरहित ड्रॉ पर रोका