पूरी दुनिया में भारत का विचार सर्वश्रेष्ठ, हिन्दू धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की श्रेष्ठ पद्धति
भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प से सिद्धि तक लेकर जाएंगे
रोहतक, 11 मई . हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में देश के प्रतिभावान युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. महिपाल ढांडा रविवार दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट रोहतक के वार्षिक कला प्रदर्शनी अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कला प्रदर्शनी में हर विषय को गहराई से छुआ है. अद्भुत व अकल्पनीय कल का यहां प्रस्तुतीकरण किया गया है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि दादा लख्मीचंद जैसे ऐसे महान व्यक्ति के नाम से विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है, जिसका पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि दादा लख्मीचंद ने देश की प्रतिभा को निखारने का काम किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को उनके हुनर का लाभ मिले यह विश्वविद्यालय प्रशासन को सुनिश्चित करना होगा.
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत पहले भी विश्व गुरु रहा है और फिर से विश्व गुरु बनकर रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत का विचार दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि जीवन जीने की पद्घति है. उन्होंने कहा कि दुनिया के बहुत से देशों में गृह युद्ध जैसी स्थिति है. इन परिस्थितियों में विश्व के बुद्धिजीवियों के समक्ष यह सवाल आया है कि क्या दुनिया में कोई एक सरकार-एक कानून अथवा करेंसी हो सकती है. जब इस विषय को लेकर शोध किया गया तो भारत को 48 प्रतिशत नंबर मिले. दोबारा शोध हुआ तो 67 प्रतिशत अंक भारत को मिले और तीसरे शोध में 72 प्रतिशत अंक भारत को मिले हैं. इस आधार पर कहा जा सकता है कि अब भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने के संकल्प को हम सब मिलकर सिद्धि तक लेकर जाएंगे.
मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत के निहते व निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान की धरती पर जाकर उनके ठिकानों को नष्ट करके दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कह दिया था कि भारत आतंकियों को उनकी कल्पना से भी हटकर सजा देगा. भारत ने आतंकियों की कमर तोड़ दी है.
—————
/ अनिल
You may also like
IPL 2025: जल्द जारी हो सकता हैं आईपीएल का रिवाइज्ड शेड्यूल, इस तारीख से शुरू हो सकते हैं मैच
Health Guide: जोड़ों के दर्द को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए बेहद असरदार है ये आयुर्वेदिक उपचार
Schools closed: स्कूलों में 51 दिन की गर्मी की छुट्टियों का ऐलान, बच्चे करेंगे जमकर मौज-मस्ती!
अपने आलोचकों पर जमकर बरसे रोहित शर्मा, कहा- हर कमेंट को डिफेंड करना मतलब समय बर्बाद करना
वाराणसी में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी,दानपुण्य