हमीरपुर, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को अपने आवास पर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था की सदस्याओं ने उनकी कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के पारंपरिक बंधन का प्रतीक निभाया।
प्रो. धूमल ने इस पावन मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार समाज में प्रेम, सद्भाव और आपसी सम्मान के रिश्तों को और मजबूत बनाता है। उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां और भाईचारे का संदेश लाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
अक्षय-अरशद की 'जॉली एलएलबी 3' का फर्स्ट लुक आया सामने
मृतका के पुत्र ने छह लोगों के खिलाफ दी हत्या की तहरीर
पिता पुत्र सहित नौ अज्ञात के खिलाफ का मुकदमा दर्ज
विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समन का दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया जवाब
मप्र के 54.23 लाख से अधिक किसानों को मिली 1383 करोड़ रुपये की फसल बीमा राशि