पूर्वी चंपारण,28अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के संग्रामपुर थाना में पिछले नौ माह से पदस्थापित दारोगा मशरूर आलम को वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने के आरोप में बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
दरअसल दारोगा मशरुर आलम का वाहन जांच के दौरान रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल था,लिहाजा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने उक्त वीडियो की जांच की,और सही पाया लिहाजा डीएसपी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने रिश्वत लेने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया है,वही प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भष्ट्र दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल दारोगा मशरुर आलम को संग्रामपुर थाना के हाजत मे रखा गया है।गुरूवार को आवश्यक कारवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा।एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि भष्ट्र आचरण,कर्तव्यहीनता व स्वेच्छारिता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
सेलेना गोमेज़ ने टेलर स्विफ्ट की सगाई पर खुशी जताई
अमेरिकी टैरिफ दबाव के सामने भारत का बड़ा कदम, कपास आयात शुल्क में छूट की बढ़ा दी सीमा
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां`
एक चम्मच रोज खाइए, पेट के निचले हिस्से की चर्बी को दूर भगाइये
ढाका में बीएसएफ-बीजीबी वार्ता संपन्न, सीमा पर शांति बनाए रखने का संकल्प