रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ Jharkhand चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज समाज और जनकल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन करेगा. चैंबर की ओर से प्रस्तावित गतिविधियों में साइक्लोथॉन, ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप, पौधारोपण अभियान, शहर भर में होर्डिंग्स का प्रदर्शन सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य Jharkhand के विकास, स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सकारात्मक संदेश देना है. यह जानकारी शुक्रवार को मेन रोड स्थित चेंबर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
मौके पर चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि 15 नवंबर को हमारा राज्य अपनी रजत जयंती वर्ष पूर्ण कर रहा है. हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है और अगले 25 वर्षों में कैसे हमारा राज्य् देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार हो, यह सोचने का समय भी है. चेंबर इस दिशा में राज्य के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय सहभागिता सुनिश्चित करेगा.
इस अवसर को स्वास्थ्य और जनकल्याण से जोड़कर मनाना चाहता है चेंबर : राेहित
वहीं चेंबर के महासचिव रोहित अग्रवाल ने राज्य के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत चैंबर की ओर से आयोजित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि व्यापारिक चेंबर इस अवसर को स्वास्थ्य, सेवा एवं जनकल्याण से जोड़कर मनाना चाहता है.
लाइफ सेवर्स संस्था के अतुल गेरा ने 9 नवंबर को चैंबर भवन में आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर की विस्तार से जानकारी दी और अधिकाधिक लोगों से इस सेवा कार्य में सहभागिता की अपील की. स्पोर्ट्स उप समिति के चेयरमेन गौतम शाही ने कहा कि 16 नवंबर को आयोजित साइक्लोथॉन फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है. यह कार्यक्रम 10, 25 और 50 किमी की श्रेणियों में होगा और विजेताओं को मेडल दिया जाएगा.
कार्यकारिणी सदस्य शैलेश अग्रवाल और अमित शर्मा ने चैंबर की ओर से आयोजित किये जानेवाले स्वास्थ्य शिविर एवं पर्यटन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की. स्वच्छ भारत व पौधरोपण उप समिति के चेयरमेन किशन अग्रवाल ने पौधारोपण अभियान की रूपरेखा साझा की. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि चैंबर अपने सभी छह प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के सहयोग से भी राज्यस्तर पर इन गतिविधियों के आयोजन की पहल करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like

Foreign Currency Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर भारी कमी, सोने का भंडार भी घटा!

क्या आपˈ ट्रेन के पीछे लिखे इस 'X के अर्थ को जानते हैं﹒

दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग, दमकल की 29 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई, एक बच्चा घायल

प्रेम कहेंˈ या सनक! सालों तक पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक﹒

जुबान परˈ चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल﹒




