पाली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में शुक्रवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास हुआ, जहां माउंट आबू से लौट रही एक लग्जरी जीप और कार में टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार जीप सवार चांदन निवासी श्रवण सिंह राजपूत, मालाना जैसलमेर निवासी दान सिंह राजपूत, जेठाराम सेन, मूलाराम सेन, मोतीराम सेन और सवाईराम माउंट आबू से लौट रहे थे। खारड़ा के पास जीप ने ओवरटेक करते हुए पास चल रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में जीप सवार जेठाराम और दान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में मोतीराम, सवाईराम, मूलाराम और श्रवण सिंह (सभी जीप सवार) तथा कार सवार गुजरात निवासी धर्मेन्द्र सिंह और युवराज शामिल हैं। सभी घायलों को रोहट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही रोहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
इस दुर्लभ वीडियो में जाने 700 साल पुराने खाटू श्याम धाम की वो बातें जो आपको भी बना देंगी 'श्याम प्रेमी', फौरन निकल पड़ेंगे दर्शन करने
ये 5 भारतीय क्रिकेटर है शराब-सिगरेट के बेहद शौकीन, तीसरा नाम कर देगा हैरान
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
खाली पेट रोज एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
काजू, बादाम नहीं बल्कि रात को भिगोकर सुबह खाएं ये बीज, फायदे मिलेंगे इतने हर मेवा इसके आगे फेल