New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख चुनाव प्रचारक, ओजस्वी वक्ता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज Bihar में तीन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वो जनता से भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे.
भाजपा के एक्स हैंडल पर साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह दोपहर सवा 12 बजे दरभंगा जिले के अलीनगर में स्थित पोहद्दी बेला हाईस्कूल ग्राउंड, सवा घंटे बाद अपराह्न डेढ़ बजे समस्तीपुर जिले के रोसड़ा स्थित कर्पूरी स्टेडियम और डेढ़ घंटे बाद तीन बजे बेगूसराय जिले के भगवानपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
इस बार Bihar विधानसभा ते चुनाव में शाह प्रचार के दौरान महागठबंधन नेताओं की बखिया उधेड़ रहे हैं. 25 अक्टूबर शाह ने कहा कि आने वाली छह तारीख को Bihar में पहले चरण का मतदान होने वाला है. Bihar का यह चुनाव यहां जंगलराज को फिर से न आने देने के लिए है. लालू-राबड़ी की सरकार ने अनेक साल तक जंगलराज चलाया. हत्या, फिरौती, अपहरण, नरसंहार होते रहे. एक प्रकार से हमारे हरे-भरे Bihar को तहस-नहस कर दिया था.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तय किया है -विकास भी, विरासत भी. Bihar में एआई और डेटा का नया युग हम शुरू करने वाले हैं. Bihar में बड़े कल-कारखाने, एग्रो प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाई जाएंगी. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और औद्योगिक विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि यही नहीं Bihar में इस बार दो चरण में चुनाव होने वाले हैं. लालू और राबड़ी राज में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि चुनाव छह चरण में कराने पड़ते थे.
अमित शाह ने कहा, ” मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मोदी जी और नीतीश बाबू के शासन में छह चरण की जगह दो चरण में चुनाव हो रहे हैं. इस बार फिर एनडीए सरकार बना दो. अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा. ” उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक तरफ एनडीए के पांच दल पांच पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. महागठबंधन में टिकट पर ही लट्ठमार हो गई है. इनका न नेता है, न नीयत है और न नेतृत्व है. हम नीतीश जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

कौन थीं मेहरून्निसा बेगम? दो शादी, भारत-पाकिस्तान की संस्कृति से जुड़ाव, रामपुर की नवाबजादी के बारे में जानिए

हम ग्रीन शिपिंग और डिजिटल पोर्ट्स की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं : पीएम मोदी

चिकित्सा उपकरणों के लिए नई लेबलिंग नियम : उपभोक्ता संरक्षण को मजबूती, उद्योग को राहत

लोकतंत्र सशक्तिकरण की पहल लोहाघाट में मतदाता पंजीकरण पर कार्यशाला

साउथ कोरिया में 'शांतिदूत' ट्रंप को ताज और 'ग्रैंड ऑर्डर ऑफ मुगुंगवा' सम्मान





