रायपुर , 20 अप्रैल . मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज (रविवार ) राजधानी रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार साय आज प्रातः 11:30 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 11:45 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जी ई रोड रायपुर पहुंचेंगे वहां 11:45 से दोपहर 12:30 बजे तक धर्म रक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति सम्मेलन में शामिल होंगे. तत्पश्चात 12:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम जी रोड रायपुर से प्रस्थान कर 12:45 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर पहुंचेंगे. वहां साय चेंबर ऑफ कॉमर्स के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. 1:15 बजे शहीद स्मारक भवन रायपुर से प्रस्थान कर 1:25 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर आगमन एवं आरक्षित रहेगा.
शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 4:30 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर पहुंचेंगे. 4:30 बजे से 5:15 बजे तक की-नोट कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 5:15 बजे होटल बेबीलॉन कैपिटल रायपुर से प्रस्थान कर 5:25 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर पहुंचेंगे. रात्रि 8:00 बजे मुख्यमंत्री निवास सिविल लाईन रायपुर से प्रस्थान कर 8:15 बजे द ग्रैण्ड परंपरा, पी टी एस चौंक, वीआईपी रोड रायपुर आगमन एवं 8:45 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. श्री साय 8:45 बजे द ग्रैण्ड परम्परा,पी टी एस चौंक, वीआईपी रोड रायपुर से प्रस्थान कर रात्रि 9:00 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे.
/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
मंडलाः साहसिक गतिविधियों का केंद्र बने झील महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन
ईडी का खुलासा: पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भी घोटाले में मिला हिस्सा
बाइक को टक्कर मारकर तेज रफ्तार बस पलटी, दो लोगों की मौत, पांच घायल
भई ने अपने ही भई को मामूली विवाद पर चाकू मर के हत्या कर दिए
आईपीएल 2025 : आरसीबी से हार के बाद पोंटिंग ने कहा, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की