मथुरा, 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य खराब होने के चलते उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई थी, इस कारण उनके भक्त काफी ज्यादा मायूस थे. लेकिन प्रेमानंद महाराज sunday सुबह के वक्त अपने आश्रम से बाहर तो निकले और भक्तों को दर्शन दिए. उनके दर्शन पाकर पूरा वृंदावन राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा.
दरअसल, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद हो जाने के बाद वह अपने भक्तों को सिर्फ दो से 3 मिनट के लिए ही दर्शन दे रहे हैं. वह अपने आश्रम के बाहर आते हैं और अपने दर्शन देकर फिर आश्रम की ओर चले जाते हैं. लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ. आज यानी 12 अक्टूबर को महाराज प्रातः काल को अपने आश्रम हित राधा केली कुंज से बाहर तो आए. उसके बाद वो परिक्रमा मार्ग तक चले. परिक्रमा मार्ग में खड़े होकर भक्तों को अपनी पदयात्रा का एक छोटा सा रूप दिखाया जो की काफी समय से बंद था. यह नराजा देख भक्त बहुत ही ज्यादा खुश हुए.
प्रेमानंद महाराज ने आज अपने आश्रम के चारों तरफ परिक्रमा लगाई. फिर आश्रम के चारों तरफ खड़े भक्तों को अपने दर्शन दिए. जैसे ही प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम से बाहर आने लगे सभी ने राधा नाम के जयकारे लगाए. और संपूर्ण स्थान राधा नाम के जयकारों से गूंज उठा. sunday प्रेमानंद महाराज की इस महीने पदयात्रा से भक्त काफी ज्यादा खुश हुए हैं. भक्तों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रेमानंद महाराज अपने पुराने समय पर पदयात्रा को प्रारंभ करेंगे.
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
पर्थ वनडे से बाहर हुए एडम ज़म्पा और जॉश इंग्लिस, कूहनेमन और फिलिप को टीम में मौका
IND vs WI: कुलदीप यादव ने तोड़ा मोहम्मद सिराज का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे
इंटरव्यू: आधा-अधूरा लोकतंत्र नहीं चाहिए -सज्जाद हुसैन कारगिली
फिरोजाबाद : सिरसागंज पुलिस और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
Weather Update: दीपावली पर मौसम रहेगा साफ, तापमान में उतार चढ़ाव जारी, गुलाबी सर्दी का असर शुरू