मीरजापुर, 4 नवंबर(Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के कोटवा पांडेय गांव में दहेज उत्पीड़न का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता रामलाल यादव, निवासी कंचनपुर कोटवा पांडेय, ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सोनी की शादी चिल्ह निवासी सेवानंद यादव के पुत्र कुलदीप यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की थी. शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष दहेज में अतिरिक्त रकम और सामान की मांग को लेकर सोनी को प्रताड़ित करने लगा.
विवाहिता ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सास संगीता और ननद रेखा ने कई बार उसके साथ मारपीट की. हाल ही में हुई मारपीट के दौरान वह चार माह की गर्भवती थी, जिसके चलते उसे गर्भपात हो गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.
विवाहिता के लिखित प्रार्थनापत्र पर मड़िहान पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है.
थानाध्यक्ष बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बिहार में पुलों का भूचाल: 18 दिन में गिरे थे 12 पुल तो खुली सुशासन सरकार की पोल! क्या चुनाव में दिखेगा असर

केक काटने के बाद ढोल पर जमकर नाची जेमिमा रोड्रिग्स, आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो

Astrology: 3 राशियों के लोग नौकरी में प्रमोशन, धन-संपत्ति, विवाह संबंधी शुभ समाचार सुनने के लिए तैयार हो जाइए, आने वाला है अच्छा समय

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह चौथे टी20 में हासिल करेंगे ये दो बड़ी उपलब्धियां!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व और देव दीपावली की शुभकामनाएं





