पानीपत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पानीपत पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की निगाह अब उन विदेशी घुसपैठियों पर है जो श्रमिक बस्तियों में किराये के मकानों और स्लम बस्तियों में सालों से छिपकर रह रहे हैं. चांदनी बाग थाना क्षेत्र में किराये के मकान से पकड़े गए बांग्लादेशी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. चांदनी बाग प्रभारी संदीप ने बताया कि गुरुवार की शाम शहर में औद्योगिक फैक्ट्री और कॉलोनियों में मजदूर बनकर रह रहे लोग वास्तव में अवैध तरीके से सीमा पार से आए बांग्लादेशी नागरिक हैं. पुलिस ने बताया कि पिछले 9 महीने में 47 लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जा चुका है, इसमें से 37 बांग्लादेशियों को वापस भेजा जा चुका है. वहीं 170 से अधिक संदिग्ध लोगों की जांच चल रही है.
शहर में सेक्टर 25 और सेक्टर 29 सैनी कालोनी, गंगाराम कॉलोनी, सिद्धार्थ नगर, के साथ ही बतरा कॉलोनी, पसीना रोड, चाैटाला रोड, उझा रोड सहित करीब दर्जनों कालोनियों में बांग्लादेशी लोग सबसे ज्यादा किराये पर छोटे छोटे कमरे में रह रहे है. इन कॉलोनियों में सिर्फ वह अपनी झूठी पहचान बताकर किराये के मकानों में रहते हैं बल्कि फैक्टरियों में काम भी करते हैं. चांदनी बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के पास से लगभग 7 लोगों के परिवार को भी पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोग आने वाले समय में अपराध या अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
Irani Cup: विदर्भ ने दूसरी पारी में बनाई 200 से ज्यादा रनों की बढ़त, मुश्किल में रजत पाटीदार की रेस्ट ऑफ इंडिया
GF का फोन था बिजी रात 2` KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
अ.भा. कायस्थ महासभा के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त कथा शनिवार से
नेपाल से फरार कैदी चंपावत में गिरफ्तार, एसएसबी ने एपीएफ को सौंपा
Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों ने बिग बॉस को दी धमकी तो मची भसड़, अभिषेक-अमल लड़ाई में मारने दौड़े, सबने माइक उतारा