Next Story
Newszop

मप्र कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को आ रहे फेक कॉल, प्रलोभन देने के साथ ही अभद्र भाषा में की बातचीत

Send Push

भोपाल, 30 अप्रैल . मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं और महिला नेत्रियों को अभद्र कॉल्स आ रहे हैं, जिनमें खुद को एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से जुड़ा बताकर पद का प्रलोभन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, कॉल करने वाले व्यक्ति ने अभद्र भाषा में बातचीत भी की. अब तक तीन से चार महिला नेताओं ने प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से इसकी शिकायत की है. जिसके बाद मप्र कांग्रेस ने अलर्ट जारी किया है.

नेताओं और महिला नेत्रियों की ओर से मिली जानकारी के बाद मंगलवार देर रात 10 बजे एमपी कांग्रेस के ऑफिशियल एक्स हैंडल और सोशल मीडिया पर प्रदेश के कार्यकर्ताओं के नाम पर एक अलर्ट जारी किया गया. मप्र कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा महत्वपूर्ण सूचना : हमारी जानकारी में आया है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा AICC के नाम से 9352597073 व 9116359721 इस प्रकार के कुछ नंबरों से मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं व महिला कार्यकर्ताओं को अभद्र भाषा में कॉल किए जा रहे हैं. एमपी कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सभी साथी ऐसे नंबरों से कॉल आने पर तुरंत पुलिस में शिकायत करें. प्रदेश कांग्रेस द्वारा भी इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत दी जा रही है.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now