फतेहपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को तेज बारिश के चलते टीनशेड गिरने से अधेड़ की मौत हो गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गांव निवासी शिव नरेश सिंह गौतम (60) गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क पढ़ाते थे। मंगलवार तेज बारिश के चलते दोपहर बाद बकरे को कोठरी में बांधते वक्त कोठरी भरभरा कर गिर जाने व दीवाल सेटी शेड नीचे में दब गए। आनन-फानन में ग्रामीणों एवं परिजनों ने मलवे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर लेखपाल प्रमोद कुमार पटेल भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।
थाना प्रभारी धनंजय सरोज ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
जयपुर की 6 साल की तनिष्का ने रचा इतिहास, 15,520 हुला-हूप रोटेशन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
'मानक' सिस्टम और सर्विसेज में क्वालिटी, विश्वसनीयता और वैश्विक सामंजस्य सुनिश्चित करते हैं : प्रह्लाद जोशी
Chhath Puja 2025 : संतान सुख और मनोकामना पूरी करने के लिए क्या करें उपाय?
भारत ने दूसरे टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ को सात विकेट से हराया, सिरीज़ 2-0 से जीती
IND vs WI : भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2nd Test में दिखाया अपना दबदबा, सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप