– बशिष्ठ नदी में शव की तलाश के लिए दिनभर चला अभियान
गुवाहाटी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के गढ़चुक पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपित दोस्त को गुरुवार गिरफ्तार कर लिया। वही शव की तलाश के लिए पूरे दिन बशिष्ठ नदी में एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाया। देर शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया। पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार काे नये सिरे से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
गढ़चुक पुलिस ने बताया है कि गढ़चुक के बाठोपुरी में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त रियाज अली की नृशंस तरीके से हत्या कर शव को बशिष्ठ नदी में फेंक दिया था। हत्या के आरोपित की पहचान रफिकुल इस्लाम के रूप में की गयी है।
दोनों दक्षिण सालमारा जिले निवासी पेशे से मिस्त्री हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गढ़चुक पुलिस हत्या के आरोपित मुख्य अभियुक्त रफिकुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया।
रफिकुल की स्वीकारोक्ति के आधार पर गढ़चुक पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से बशिष्ठ नदी में दिनभर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, एसडीआरएफ को इसमें सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपित से सघन पूछताछ जांच कर रही है। हालांकि, हत्या की असली वजह का पता नहीं चल पाया है। —————————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
RRB Paramedical Recruitment 2025: लास्ट डेट बढ़ी आगे! 434 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
क्या` चप्पल पहनकर` बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जान लें इसकी सच्चाई
अंधेरी में फिल्म प्रोड्यूसर से वसूली का मामला, एक्ट्रेस समेत कई पर केस दर्ज
Rajasthan: पीपलोदी में स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे किरोड़ीलाल, मृतकों के परिवारों को बांटे 1-1 लाख रुपये
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 11.5 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री, 25 लाख लोग कर रहे काम : अश्विनी वैष्णव