जयपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने Rajasthan में सर्दी के तेवर बढ़ा दिए हैं. अब प्रदेश के कई जिलों में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. अलवर, उदयपुर और झुंझुनूं में Saturday की रात सीजन की सबसे ठंडी रही, जबकि बारां और करौली में भी पहली बार पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे मापा गया. कुल 12 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.
दिन के समय आसमान साफ रहने के कारण तेज धूप खिली, जिससे कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई. वहीं, रात के समय ठंडी हवा ने लोगों को कंपा दिया.
मौसम केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और इसी तरह सर्दी का असर जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान सीकर में 7 डिग्री सेल्सियस मापा गया. उदयपुर में 9.5, अजमेर में 8.1, अलवर में 8.5, पिलानी में 9.5, चूरू में 9.3, बारां में 9.7, सिरोही में 8.1, फतेहपुर में 7.4, करौली में 9, दौसा में 7.7 और झुंझुनूं में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. शेखावाटी और उसके आसपास के जिलों में उत्तरी हवा का असर सबसे अधिक देखने को मिला, जिसके चलते तापमान लगातार गिर रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन से नौ डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया है. अजमेर में तापमान सामान्य से 9.2 डिग्री, सीकर में 7.1, कोटा में 4.8, टोंक में 4.1, भीलवाड़ा में 3.1, पिलानी में 3.2 और जोधपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
रात के मुकाबले दिन में हल्की राहत रही. तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. Saturday को सिरोही में अधिकतम तापमान 31.5, जालोर में 31.8, बीकानेर और जोधपुर में 31.3, फलोदी में 31.2, जैसलमेर में 32.4, चित्तौड़गढ़ में 30 और बाड़मेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
प्रदेश में सर्दी का असर अब पूरी तरह से दिखने लगा है. विशेष रूप से उत्तर और पूर्वी Rajasthan में सुबह और देर शाम लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

मांगलिक धार्मिक कार्यों में धर्मपत्नी को पति के दाएं अथवा बाऐं किधर बैठना चाहिए

इवनिंग वॉक पर निकले थे BJP के हामिद नेता, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पैसे-जूलरी छुए तक नहीं

कल का मौसम 10 नवंबर : देश के 5 राज्यों में चलेगी शीत लहर, दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट; पढ़ें अपने शहर का हाल

परिवहन दिवस : यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुंचना नहीं, पर्यावरण, सुरक्षा और समावेशिता का भी संतुलन




