काठमांडू, 11 मई . नेपाल सरकार की ओर से 16-18 मई तक आयोजित किए जा रहे सागरमाथा संवाद कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए भारतीय दूतावास ने 15 विद्युतीय गाड़ियां उपहार में दी हैं. नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने रविवार को नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा को गाड़ियां हस्तांतरित कीं.
इस अवसर पर भारतीय राजदूत ने कहा कि सागरमाथा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य प्रकार के सहयोग के अलावा इन गाड़ियों का भी सहयोग किया गया है. नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. राणा ने भारतीय सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नेपाल के हर सुख दुख में भारत का सदैव साथ रहने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सागरमाथा संवाद विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के लिए सबसे बड़े मंच के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है.
सागरमाथा संवाद में करीब सौ देशों के प्रतिनिधि सहभागी होने वाले हैं. इनमें कई देशों के मंत्रियों के भी आने की संभावना है. इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व वन तथा वातावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे.
—————
/ पंकज दास
You may also like
PM Awas Yojana पर आ गया अबतक का सबसे बड़ा अपडेट, डेढ़ लाख से बढ़कर इतनी हुई सहायता राशि
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना हुआ आसान: अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया
ईरान ने अमेरिका की अपील ठुकराई, परमाणु ढांचे को खत्म न करने पर अड़ा
इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे रैना, धवन, गप्टिल, दिलशान जैसे सितारें
VIDEO: धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी और जैकलीन के साथ लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है मज़ेदार वीडियो