अगली ख़बर
Newszop

मप्रः मैहर में बंद घर से निकली जहरीली गैस, पुलिस ने जांच की तो अंदर चल रही थी अवैध केमिकल फैक्ट्री

Send Push

मैहर, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मैहर जिले के कुम्हारी गांव में Monday दोपहर एक बंद पड़े घर से अचानक जहरीली गैस निकलने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. गैस के कारण आसपास के ग्रामीणों को आंखों में तेज जलन, सिरदर्द और सांस लेने में परेशानी होने लगी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, फोरेंसिक टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सुरक्षा उपायों के साथ घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो अंदर अवैध केमिकल निर्माण की एक फैक्ट्री संचालित होते मिली.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान कृषि विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी जयपाल सिंह का है, जो कई वर्षों से बंद पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि जयपाल सिंह का नाती रिप्पू सिंह देर रात एक गाड़ी से आता था और कुछ सामग्री रखकर लौट जाता था. घटना के बाद से रिप्पू सिंह फरार है. तलाशी के दौरान मौके से कई केमिकल जार, मिक्सिंग मशीनें, सीलिंग उपकरण और औद्योगिक रासायनिक कंटेनर बरामद हुए. एक कंटेनर पर ‘थियोनिल क्लोराइड’ लिखा मिला, जिसे अत्यंत ज्वलनशील और विषैला माना जाता है. फोरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, इसकी छोटी मात्रा भी आंख और फेफड़ों पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए Superintendent of Police अवधेश प्रताप सिंह, अतिरिक्त Superintendent of Police चंचल नागर, डीएसपी ख्याति मिश्रा और फोरेंसिक विशेषज्ञ दल मौके पर पहुंचे. सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर को सील कर दिया गया है और बरामद रसायनों के सेंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. पुलिस ने कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और फायर ब्रिगेड टीम को भी जांच में शामिल होने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि गैस का प्रभाव घातक नहीं है, लेकिन आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

पुलिस को संदेह है कि यह मामला अवैध औद्योगिक रसायन उत्पादन, संभावित तस्करी या किसी बड़े रसायन आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. मुख्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की है.

(Udaipur Kiran) तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें