राजगीर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हीरो मेंस एशिया कप 2025 के लिए बुधवार को चीनी ताइपे और बांग्लादेश की पुरुष हॉकी टीमें बिहार के राजगीर पहुंचीं। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 29 अगस्त से 07 सितंबर तक राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरी बार एशिया कप में उतरेगा चीनी ताइपे
चीनी ताइपे की टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ दूसरी बार हिस्सा ले रही है। उन्होंने अपना डेब्यू 2013 में किया था। मौजूदा समय में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें स्थान पर मौजूद टीम पूल बी में है, जहाँ उनके साथ डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया, बांग्लादेश और मलेशिया शामिल हैं।
टीम 29 अगस्त को कोरिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी, इसके बाद 30 अगस्त को बांग्लादेश और 1 सितंबर को मलेशिया से भिड़ेगी।
टीम के कप्तान चुन-यू चांग ने कहा, “भारत में खेलना हमारे लिए गर्व की बात है। यह एशिया कप में हमारा दूसरा अनुभव है और हम हर मैच का लुत्फ उठाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।”
बांग्लादेश का नियमित प्रदर्शन जारी
बांग्लादेश की टीम भी बुधवार सुबह राजगीर पहुँची। वर्ल्ड रैंकिंग में 29वें स्थान पर मौजूद यह टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे नियमित प्रतिभागियों में से एक है, जिसने 1982 से हर संस्करण में हिस्सा लिया है। बांग्लादेश टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को मलेशिया के खिलाफ खेलेगा।
राजगीर में बढ़ा रोमांच, आठों टीमें पहुंचीं
दोनों टीमों के पहुंचने के साथ ही अब टूर्नामेंट की सभी आठ टीमें राजगीर में इकट्ठा हो गई हैं। शहर में हॉकी प्रेमियों का उत्साह चरम पर है और राजगीर हॉकी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबलों का इंतजार किया जा रहा है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तक महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य`
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
19 साल की युवती ने 67 साल के बुजुर्ग से किया निकाह आगे जो हुआ जान कर यकीन नहीं होगा`
फेम के लिए मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू बन गईं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस अल्लाह हू अकबर छोड़ जपने लगीं राम`