लखनऊ, 09 मई . राष्ट्र सेविका समिति का प्रवेश शिक्षा वर्ग इस बार आदर्श विद्या मंदिर सेक्टर 17 गीतापुरम उन्नाव में लगेगा. इस वर्ग में अवध और कानपुर प्रान्त की बहनें प्रशिक्षण लेने आयेंगी. प्रवेश शिक्षा वर्ग 18 मई से शुरू होगा और 02 जून को समाप्त होगा. अवध प्रान्त की प्रान्त कार्यवाहिका यशोधरा दीदी ने बताया कि इस वर्ग में वही बहनें आयेंगी जिन्होंने सात दिन का प्रारम्भिक वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है. संगठन कार्य में कहीं न कहीं सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रही हैं, वे बहनें प्रवेश शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकती हैं.
यशोधरा दीदी ने कहा कि निष्ठायुक्त अनुशासन संगठन का प्राण है. जीवन श्रद्धा युक्त हो. श्रद्धा से ही कार्य के प्रति समर्पण भाव का निर्माण होता है. ऐसे श्रद्धा व समर्पण के भाव का निर्माण राष्ट्र सेविका समिति वर्ष 1936 से सामाजिक सांस्कृतिक व बौद्धिक धरातल पर अपनी शाखाओं के माध्यम से कर रही है. संगठन किस प्रकार कार्य करता है, ऐसे विषयों को समझने के लिए शिक्षा वर्गों का आयोजन प्रति वर्ष होता है.
/ बृजनंदन
You may also like
कुछ करने की ललक हो तो कोई भी बाधा नहीं रोक सकती आपके क़दम, गरीब किसान के लड़के की कहानी बयाँ करती है कुछ ऐसा ही … ˠ
India-Pakistan War : नापाक पाकिस्तान कह रहा है उसने हमला नहीं किया…; भारतीय सेना ने प्रत्यक्ष प्रमाण दिखाए
PPF s NPS: रिटायरमेंट के लिए इन दोनों में से सबसे बढ़िया प्लान कौन सा है? यहां जानिए उसकी डिटेल ˠ
केरल SSLC रिजल्ट 2025 घोषित! 99.5% छात्र पास, 61,449 को सभी विषयों में A+
महिला का अजीब दावा: हवा के झोंके ने किया मुझे प्रेग्नेंट. 15 मिनट में पैदा हुआ बच्चा ˠ