फतेहपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को मन्दिर-मकबरा का विवाद का मामला उस समय गहरा गया जब भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल सहित हिन्दू संगठनों ने 11 अगस्त को पूजा अर्चना के साथ जीर्णोद्धार करने घोषणा कर लोगों से वहां पहुंचने की अपील की है। जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बैरिकेडिंग कर पुलिस व्यवस्था तैनात कर दी है।
फतेहपुर शहर स्थित नवाब अब्दुस समद मकबरा, खसरा संख्या 753, मोहल्ला रेडड्या, आबू नगर, तहसील सदर में स्थित है।
जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि एक खास वर्ग के लोगों ने इसका स्वरूप बदला है। भाजपा हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान बनाये रखने के लिए पूरा सहयोग करेगी। साथ ही मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया जायेगा।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० आमिर रशादी ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद फतेहपुर के नवाब अब्दुस समद मकबरा, खसरा संख्या 753, मो० रेडड्या, आबू नगर, तहसील सदर, जनपद फतेहपुर है जो कि राष्ट्रीय सम्पत्ति मकबरा के तौर पर अभिलेखों में दर्ज है और इसके अधिकारिक मुतवल्ली के तौर पर मो० अनीश का नाम दर्ज है। “मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति” नामक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उक्त मकबरे को जबरदस्ती व गैर कानूनी तौर पर “ठाकुर जी का मन्दिर” बताकर मीडिया और सोशल मीडिया के द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है और इस इतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक धरोहर पर अवैध तरीके से कब्जा करने की नियत से संगठन के पदधिकारियों ने 11 अगस्त 2025 को मकबरे का नवीनीकरण कर मन्दिर बनाने की घोषणा भी किया है और अपने समर्थकों को पहुंचने का आह्वान भी किया है जो कि स्पष्ट रूप से माहौल बिगाड़ने व शान्ति व्यवस्था को भंग करने व राष्ट्रीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने व इसके मूल स्वरूप को बदलने का प्रयास करने का एक गैर कानूनी कृत्य है। जबकि मौके पर भौतिक रूप से यह पूरी भूमि मकबरा है।
पूरे मामले में जिला प्रशासन ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। लेकिन ऐतिहातन सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर बैरिकेडिंग करवाई जा रही है उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर चुके हैं साथ ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हिन्दू संगठनों ने ठाकुर जी विराजमान मंदिर के सौंदरीकरण पर अडिग हैं।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
Aaj ka Mithun Rashifal 11 August 2025 :आज मिथुन राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स बनेंगी सफलता की चाबी! जानें कैसे
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया
प्रियंक कानूनगो ने 16 साल की उम्र में सहमति से यौन संबंध की अनुमति पर जताई चिंता
जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना