-हरियाणा में भी चुनाव को चोरी किया गया, इसके पर्याप्त सबूत हैं: उदयभान
गुरुग्राम, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि हरियाणा में एक-एक विधानसभा की वोटर लिस्ट चेक करायेंगे। हरियाणा में भाजपा सरकार में मंत्री अरविन्द शर्मा का बयान आया कि रोहतक में तो एक आदमी की 4-4 वोट हैं। अब समझ में आया कि 2019 में अरविन्द शर्मा रोहतक लोकसभा का चुनाव कैसे जीते थे। उन्होंने चुनौती दी कि अरविन्द शर्मा ऐसे व्यक्ति का नाम बताएं और पार्टी बताएं।
दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि हरियाणा प्रदेश में विधानसभा चुनाव में लोगों ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हरियाणा में पिछले 15 विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 2024 में मिला। कांग्रेस पार्टी ने पिछले साल लोकसभा में 1984 के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मत प्रतिशत अर्जित किया। जनभावना हरियाणा में बदलाव करने की थी, लेकिन भाजपा ने जनभावना को चुराने का काम किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार देश के संविधान, लोकतंत्र पर प्रहार कर रही है। उन्होंने सभी से मिलकर इस लड़ाई को लडऩे और देश के लोकतंत्र को बचाने की अपील की। भगत सिंह जी की धरती से दीपेन्द्र हुड्डा ने युवाओं का आवाहन किया कि आज देश और संविधान पर प्रहार हो रहा है, देश की आत्मा को कुचला जा रहा है ऐसे में ये शपथ युवाओं के लिये महत्वपूर्ण है और युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आएं।
हरियाणा में भी चुनाव को चोरी किया गया, इसके पर्याप्त सबूत: उदयभान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा हरियाणा में भी चुनाव को चोरी किया गया, इसके पर्याप्त सबूत हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को बेनकाब कर दिया है। चुनाव आयोग से अब जवाब देते नहीं बन रहा है। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दरवाजे से चुनाव आयुक्त को चुना, अब वोटों की चोरी कर भाजपा की चुनाव में मदद हो रही है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक चंद्रप्रकाश, विधायक जस्सी पेटवाड़, प्रो. वीरेन्द्र, एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल, हरियाणा युवा कांग्रेस प्रभारी सत्यवान गहलोत, पूर्व अध्यक्ष चक्रवर्ती शर्मा, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, पूर्व अध्यक्ष संजय छोकर, हरियाणा एनएसयूआई अध्यक्ष अविनाश यादव महासचिव अजय चिकारा, राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी, राष्ट्रीय सचिव पम्मी, अमित यादव, पंकज डाबर, अभिषेक यादव, सुनीता सहरावत समेत अनेक नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते हैˈ बड़े वो होती है भाग्यशाली
हवाई जहाज के फ्यूल और माइलेज: जानें क्या है खास
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ाˈ महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फˈ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
नर्स बनते ही पत्नी बोली- अब तुम पसंदˈ नहीं… फिर पता चला ऐसा भेद पति के छूट गए पसीने