बांदा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव में मंगलवार रात घरेलू विवाद में पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर ने बुधवार काे बताया कि आरोपित रामआसरे (44) घर में परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पाेषण करता है। मंगलवार रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी और बच्चों ने भोजन किया। बच्चे अपने कमरे में सोने चले गए। कुछ ही देर में बच्चाें काे मां के कमरे से चीखने की आवाज सुनाई दी।
बच्चों के कमरे के दरवाजे पर पहुंचे ताे वह अंदर से बंद था और रामआसरे ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर चुका था। घबराएं बच्चों ने फोन पर अपने चाचा को घटना की जानकारी दी। चाचा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित पैर से विकलांग है और कुछ साल पहले भी उसने पत्नी पर डंडे से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुई थी।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच की जा रही है। परिवार की ओर से तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
————-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब