बांदा, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले में sunday की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 25 वर्षीय युवती का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला. दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं पति पक्ष ने इसे आत्महत्या बताया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है और पति तथा सास को हिरासत में ले लिया है.
मृतका की पहचान खुशबू (25) पत्नी सोनू साहू निवासी छोटी बाजार के रूप में हुई है. बताया गया कि sunday की सुबह खुशबू का शव कमरे के भीतर छत के पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता मिला. पति सोनू ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
खुशबू के पिता रामविशाल निवासी कंचन पुरवा ने बताया कि बेटी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनू साहू से हुई थी. तब से ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन और पांच लाख रुपये की मांग करते थे. न देने पर खुशबू को प्रताड़ित किया जाता था. Saturday को खुशबू अपने पति के साथ दशहरा मनाने मायके आई थी, तभी दामाद ने दोबारा गाड़ी और रुपये की मांग की थी. इस पर पिता ने छह माह का समय मांगा था. खुशबू ने तब आशंका जताई थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो ससुरालीजन उसे मार डालेंगे.
रामविशाल का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने खुशबू की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया. मृतका के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति सोनू साहू, सास कमला, ससुर दिनेश, ननद रोशनी और नंदोई मोंटी साहू के खिलाफ हत्या, दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पति और सास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like
एकता कपूर ने अभिनेताओं से सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, यह है वजह
मदर टेरेसा की सेवा ज्योति आज भी प्रज्वलित, 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' दुनियाभर में कर रही मानवीय सेवा
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए उनकी मां को गहने बेचने पड़े
सुप्रीम कोर्ट में चीफ़ जस्टिस पर हमले की कोशिश, पीएम मोदी ने की बातचीत
स्वतंत्र, निष्पक्ष और धन-बल से मुक्त हो चुनाव, बिहार चुनाव की घोषणा पर बोलीं मायावती