बलरामपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । धर्मान्तरण का मास्टरमाइंड जमालुुद्दीन उर्फ छांगुर जैसे व्यक्तियों को सपा संरक्षण देने का काम करती है। छांगुर के मामले में समाजवादी पार्टी के लोगों के मुंह सिले हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता व कार्यकर्ता छांगुर के विरोध में बोलने को तैयार नहीं है। सनातन धर्म से जुड़े साधु, सन्यासी व कोई अन्य अगर इस तरह का कृत्य करता तो सपाई डिबेट में बैठकर चीख-चीखकर उसका विरोध जताते, लेकिन आज वोट बैंक के चक्कर में कांग्रेस व सपा के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। यह बातें सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बलरामपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि पूरे देश में अमन व शांति बिगाड़ने का काम छांगुर कर रहा था, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विधायक बोले कि धर्मान्तरण के पीछे सुनियोजित साजिश चल रही है। भोली भाली जनता का बहला फुसलाकर अथवा डरा धमका कर उनका मंतारण कराया जा रहा है। महिलाओं एवं बेटियों का मूल्य निर्धारित कर छांगुर धर्मान्तरण जैसे संगीन अपराध कर रहा था, जो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोंचे। प्रदेश में योगी सरकार न होती तो यह राष्ट्र विरोधी अपराधी बलरामपुर जिले को मुस्लिम राष्ट्र बनाने से नहीं चूकता। योगी सरकार में पुलिस ने छांगुर जैसे देश विरोधी अराजक तत्वों पर लगाम लगाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री योगी का जो संकल्प था कि अपराधी चाहे जो हो वह बक्सा नहीं जायेगा, इसी तर्ज पर भाजपा सरकार काम कर रही है। छांगुर का नेटवर्क केवल उतरौला में ही नहीं पूरे देश में फैला था। धर्मान्तरण कराने वाले छांगुर के साथ किसी की भी संलिप्तता पायी गई तो उसे बक्सा नहीं जायेगा, वह चाहे जितना बड़ा अधिकारी या अपराधी ही क्यों न हो। उसके खिलाफ कठोर से कठोरतम कार्रवाई होगी।
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. अटल बिहारी बाजपेयी, नानाजी देशमुख व मद्मश्री बेकल उत्साही के बलरामपुर की धरती को पूरे देश में बदनाम करने का काम छांगुर ने किया है। छांगुर जैसे देशद्रोही को लेकर आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। पूरे देश के लोग आज छांगुर के बारे में जानना चाह रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी की सरकार ने जमाालुद्दीन उर्फ छांगुर पर सख्ती दिखाते हुए जेल का रास्ता दिखाने का काम किया है। मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर काफी संजीदा हैं। छांगुर का साथ देने वाले लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य संदीप उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता डीपी सिंह व अवधेश पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन
You may also like
भजनलाल सरकार ने खोला विकास का पिटारा! शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी, बांध बनाने के लिए मंजूर किये इतने करोड़
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अर्शदीप की जगह इस खिलाड़ी की हुई टीम में एंट्री
Jagdeep Dhankhar Snubs Donald Trump: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को हवा में उड़ाया, बोले- दुनिया की कोई ताकत भारत को निर्देश नहीं दे सकती
धोखे से शादी: मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर की शादी, 8 साल बाद खुला राज
छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट