बीकानेर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपाेत्सव के माैके पर पर्यटन लेखक संघ -महफिले अदब के संयुक्त तत्वावधान में sunday काे मरुधर हेरिटेज में उर्दू रामायण का वाचन किया गया. जिसमें मौलवी बादशाह हुसैन खां राना लखनवी की लिखी उर्दू रामायण का वाचन शायर जाकिर अदीब व असद अली असद ने किया.
श्रोताओं ने उर्दू रामायण के हर एक छंद को बड़े गौर से सुना और खूब सराहा. डॉ. जिया उल हसन कादरी ने बताया कि सन,1935 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने तुलसीदास जयंती के अवसर पर रामायण पर उर्दू नज़्म लिखने की अखिल Indian स्तर पर एक प्रतियोगिता हुई थी. उस समय मौलवी बादशाह हुसैन खां राना लखनवी बीकानेर में उर्दू फारसी पढ़ाते थे. उन्होंने अपने एक कश्मीरी पंडित शागिर्द, जो जेल में अधिकारी थे, उनके कहने पर सम्पूर्ण रामचरित मानस को उर्दू नज़्म के रूप में रच दिया, जिसे बनारस विश्वविद्यालय ने स्वर्ण पदक से नवाजा. उस समय महाराजा गंगासिंह ने इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया था. शहर में पिछले कई सालो से दीपोत्सव पर मुस्लिम समाज के लोग सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए आयोजन कर रहे हैं.
आयोजन में पूर्व महापौर मकसूद अहमद सहित कई गणणान्य मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
उज्जैनः शीतकाल के प्रारंभ होने से सोमवार से भगवान महाकाल का स्नान गर्म जल से आरंभ किया
मायावती ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी
इस अनोखे गांव में पैदा होते हैं हमशक्ल बच्चे, केरल` ही नहीं लंदन के वैज्ञानिकों के लिए बना पहेली
रुपये की मजबूती: डॉलर के मुकाबले एक महीने की उच्चतम स्थिति पर
जेलेंस्की से बोले ट्रम्प, रूस की शर्तें मानो, वरना पुतिन यूक्रेन को तबाह कर देंगे