फिरोजाबाद, 19 अप्रैल . थाना टूण्डला पुलिस और एसओजी ने शुक्रवार की देर रात काे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से घायल इनामी आराेपित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ बीती देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे. इस बीच सूचना मिली कि थाना टूण्डला से चोरी के विभिन्न अभियोगों में वांछित सिन्टू उर्फ सिन्टौला किसी घटना की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने एसओजी टीम के साथ हिरन गांव पुल के मोड़ पर जरौली खुर्द की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू की. इस बीच मोटरसाइकिल सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पुलिस टीम की घेराबंदी देख संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबावी कार्रवाई में आराेपित के पैर में गोली लगी और वह घायल हाे गया. घायल
हालत में पकड़ा गया आराेपित वांछित सिन्टू उर्फ सिन्टौला निवासी पचवान कालोनी थाना नारखी, हाल पता ठार पूठा थाना रामगढ़ है. उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर एवं चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है. वह थाना टूण्डला, थाना नारखी, थाना उत्तर और मथुरा जिले में विभिन्न अभियोगों में पिछले एक वर्ष से वांछित चल रहा है. इसके खिलाफ फिरोजाबाद एवं मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, लूट से सम्बन्धित लगभग छह अभियोग पंजीकृत हैं.
——————
/ कौशल राठौड़
You may also like
ये है बेहद अनोखा मंदिर, जहां भक्त चढ़ाते हैं भगवान पर बीड़ी, नहीं तो हो जाता है अमंगल ∘∘
UP Board Result 2025: How to Check Your Class 10, 12 Result by Roll Number
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां, कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद ∘∘
एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर 'ध्रुव' की उड़ान पर तीन माह से रोक, सैन्य अभियान प्रभावित
(अपडेट) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल रात पहुंचेंगे जयपुर, चार दिन रुकेंगे