रांची, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में जन्माष्टमी को लेकर व्यापक रूप में तैयारियां चल रही हैं। अध्यक्ष गोपाल मुरारका की देखरेख में जन्माष्टमी की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोलकाता, रायपुर, बेंगलुरु और पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं। बेंगलुरु के गुलाब से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।
साथ ही सूरत का बागा (पोशाक) भक्तों को पहनाया जाएगा। इसके अलावा जन्माष्टहमी पर बैलून की सजावट, विद्युत सज्जा लड्डू गोपाल का झूला, बाबा श्याम का दरबार, हनुमानजी का दरबार एवं श्यामेश्वर महादेव के तीनों दरबारों को अद्भुत रूप से सजाया जा रहा है।
बाल राधा और कृष्ण बनकर आने वाले बच्चों को विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि 8.30 बजे की आरती के बाद भजनों का कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
सबसे पहले मंडल के भक्तों की ओर से उसके बाद धनबाद के पिंटू शर्मा अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे। रात्रि 8.30 बजे की आरती के बाद सभी मंड के पर्दे लगाकर बाबा श्याम का महास्नान अनुष्ठान विधि विधान से मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका और कोषाध्यक्ष मनोज खेतान के नेतृत्व में शुरू होगा। रात्रि 12 बजे बाबा श्याम और लडडू गोपाल सहित सभी देवी देवताओं के दर्शन भक्तों को सुलभ हो पाएंगे। वहीं रात्रि 12:45 बजे शयन आरती होगी। प्रातः कालीन श्रृंगार आरती सुबह आठ बजे और दोपहर 12.30 बजे मंदिर के पट लगा दिए जाएंगे।
मंदिर में रोजाना तैयारी को लेकर अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक लडिया, कोषाध्यक्ष मनोज खेतान, मंत्री पंकज गाड़ोदिया, मंत्री विष्णु चौधरी, उपमंत्री प्रवीण सिंघानिया सहित कई कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब