लोहरदगा., 24 मई . उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में शनिवार को जिला विकास समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई.
बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई. विशेषकर मनरेगा में मानव दिवस सृजन की उपलब्धि सौ प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास में विभिन्न चरणों में किश्त की हस्तांतरित राशि की समीक्षा की गई. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कैरो, भण्डरा, सेन्हा और पेशरार को एग्रीकल्चर-एलाइड स्कीम लेने का निर्देश दिया गया. बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना पूर्ण कूपों की समीक्षा की गई.
वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना में कुडू प्रखण्ड को योजनाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया. आवास प्लस सर्वे में प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई. आइटीडीए अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा की गई और विद्यालयों में उपलब्ध कराये गये सुविधाओं के लिए विशेष निर्देश दिये गये. नीति आयोग अंतर्गत प्राप्त अवार्ड मनी से ली जा सकने वाली योजनाओं पर चर्चा की गई और जिला योजना पदाधिकारी को निर्देश दिये गये. दीदी कैफे के निर्माण व संचालन की प्रगति पर चर्चा की गई.
डेयरी प्लांट कुडू में विद्युत कनेक्शन प्रारंभ कराये जाने का निर्देश दिया गया. ब्रिकेटिंग प्लांट, डेयरी प्लांट, मिलेट प्रोडक्शन यूनिट, सरसों तेल उत्पादन यूनिट, दोना पत्तल यूनिट, बांस उद्योग का संचालन जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूह को हस्तांतरित करने का निर्देश उपायुक्त की ओर से दिया गया.
साथ ही बायपास रोड के लिए अधिग्रहित भूमि के रैयतों को जल्द भुगतान करने और लंबित रिकॉर्ड को जल्द सरकार को भेजे जाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया . अनुमण्डल पदाधिकारी लोहरदगा को डीएमएफटी मद से नियुक्त विभिन्न खेलों के कोच और उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा नियमित रूप से किये जाने का निर्देश दिया गया.
खेल पदाधिकारी लोहरदगा को ललित नारायण स्टेडियम में किये जा रहे कार्य का प्राक्कलन दो दिनों के अंदर समर्पित कराये जाने का निर्देश दिया गया.
नगर क्षेत्र में स्वीमिंग पुल निर्माण में जल्द प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. जिला में मिनी स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स और मेगा स्पोर्ट्स कम्पलेक्स बनाये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया. मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए