हल्द्वानी, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . भाजपा के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक बंशीधर भगत ने अफसरों की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर धरने की चेतावनी दी है.
कालाढूंगी में आयोजित जनसमस्या समाधान शिविर उस वक्त रणभूमि बन गई जब जनता ने सड़कों, पेयजल और विकास कार्यों की लापरवाही को लेकर गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी, भगत का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने विभागीय इंजीनियरों की तरफ उंगली उठाते हुए बोले “मैं तुम्हारे खिलाफ धरने पर बैठूंगा, और जब तक अधिकासरियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना दूंगा.
विधायक का ये ऐलान सुनते ही बैठक कक्ष में सन्नाटा पसर गया. अफसर बगलें झांकने लगे और कुछ नोटबुक में बातें दर्ज करने का दिखावा करते रहे. भगत ने कहा कि बजट है, योजनाएं भी हैं, लेकिन काम सिर्फ फाइलों में चल रहा है. जनता की परेशानियां सुनने वाला कोई नहीं. अधिकारी जनहित के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं.
उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध तरीके से जनहित के कार्य पूरे करने होंगे.शिविर में सिंचाई विभाग, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी के पास ठोस जवाब नहीं था.
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लीकेज, जर्जर सड़कें और अधूरे निर्माण कार्य जनता की नाराज़गी का कारण बन रहे हैं. राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा है कि भगत का यह तेवर सरकार की अंदरूनी खींचतान की झलक भी देता है. क्योंकि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी ही सरकार के अफसरों पर निशाना साधा हो.कुछ महीने पहले उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली के बाहर पुलिस के खिलाफ धरना दिया था, लेकिन अगले ही दिन सुर बदलते हुए नैनीताल पुलिस की जमकर तारीफ कर डाली थी.
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like

बंगाल सरकार ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष को डीएसपी नियुक्त किया

कानपुर में BJP नेता को मिली मर्डर की धमकी! खुद को बताया अखिलेश दुबे का करीबी, कमिश्नर से लगाई गुहार

ऋचा घोष: बंगाल सरकार ने बंग भूषण पुरस्कार और डीएसपी पद से नवाजा, कैब ने भेंट किया सोने का बल्ला

सिर्फ 22ˈ इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला﹒

समस्तीपुर: वीवीपैट पर्ची मामले में सांसद मनोज तिवारी बोले, हमें चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है





