पश्चिम मेदिनीपुर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर sunday को एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. दुर्घटना बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, दो युवक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर जा रहे थे, तभी सामने चल रहे एक साइकिल सवार ने अचानक मुड़ने की कोशिश की. इससे मोटरसाइकिल चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बाइक साइकिल से जा टकराई. हादसे में साइकिल सवार समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि घायल साइकिल सवार का नाम सुनील मुर्मू (निवासी– खालिना) है, जबकि घायल बाइक सवारों की पहचान सुदीप सिंह और सरोज सिंह (निवासी–आहारमुंडा) के रूप में हुई है. तीनों घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और साइकिल को जब्त कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
हजारीबाग में 'जीएसटी बचत उत्सव' का असर, एक दिन में 150 करोड़ से अधिक की खरीदारी
भारत का ये मंदिर बारिश होने से पहले ही खोल` देता है बड़ा राज, कोई नहीं सुलझा पाया है ये रहस्य
नैनीताल की कैंडल्स : दीपावली में सांस्कृतिक विरासत और कारीगरी की चमक
बिग बॉस 19 में डब्बू मलिक ने बेटे अमाल को दी महत्वपूर्ण सीख
देवघर में भाई ने भाई को ट्रक से कुचलकर मार डाला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात