गोपेश्वर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय के महाविद्यालय गोपेश्वर में बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में चार सौ कर्मचारियों ने प्रशिक्षण लिया।
उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सभी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव की मतगणना एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा काम है। इसमें पूरी ईमानदारी, सावधानी और ध्यान देने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी मतगणना की प्रक्रिया को सही ढंग से समझ लें और किसी भी गलती से बचें।
परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी ने कहा कि हर कर्मचारी को यह पता होना चाहिए कि मतों की गिनती कैसे होती है, कौन-कौन से फॉर्म भरने होते हैं और अंतिम नतीजे कैसे तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मन से और जिम्मेदारी के साथ काम करें जिससे चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित और ट्रेनर आत्म प्रकाश डिमरी, जयदीप झिंक्वाण, केसी पंत, खीम सिंह, दिगपाल रावत, चंदन पंवार जेएस रावत आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
हल्क होगन: रेसलिंग और फ़िल्मों से लेकर ट्रंप के समर्थन तक, जानिए डब्ल्यूडबल्यूई के सुपरस्टार की कहानी
अनिल अंबानी की दोनों कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट, ED के एक्शन के बाद कोई शेयर खरीदार नहीं!
इजराइल काम करने गए UP के मजदूरों ने अपने घर 1400 करोड़ रुपये भेजे, 3 हजार जाने को तैयार बैठे
थाईलैंड-कंबोडिया का संघर्ष पूर्ण युद्ध में बदलेगा... थाई नेता की चेतावनी, क्या भारत के पड़ोस में छिड़ने जा रही लंबी जंग
भारत ग्लोबल साउथ के साथ एआई मॉडल साझा करने के लिए तैयार : केंद्र