बलिया, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिकन्दरपुर इलाके के मझवलिया गांव में विवाद की सूचना पर पुलिस बल के साथ नाली निर्माण करवाने गए नायब तहसीलदार, सचिव और प्रधान पर हमला करने वाले आठ लोगों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। जिसमें पांच महिलाएं हैं।
मझवलिया में नाली निर्माण को लेकर विवाद पैदा हो गया था। नापी के बाद मौके पर नायब तहसीलदार सीपी यादव तहसील, नवानगर ब्लॉक के सचिव प्रमोद कुमार सिंह व ग्राम प्रधान द्वारा थाना सिकन्दरपुर थाने की पुलिस के साथ बुधवार को पहुंचे थे। पुलिस बल की मौजूदगी में मझवलिया में सरकारी नाली का निर्माण करवाया जा रहा था। तभी अचानक मनोहरलाल पुत्र महेश प्रसाद भारी संख्या में लोगों को इक्कठा कर सरकारी नाली के निर्माण को रोकने का प्रयास करने लगा। इतना ही नहीं, स्थानीय प्रशासन के लोगों पर लाठी-डण्डों से हमला कर दिया। पत्थरबाजी भी की गयी। इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गयी। सिपाही आयुष सिंह का सिर फट गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने गुरुवार को महिला पुलिसकर्मियों के साथ दबिश देकर आठ उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। जिसमें पांच महिलाएं हैं। सिकंदरपुर के क्षेत्राधिकारी रजनीश ने बताया कि सभी को हिरासत में लेकर स्थानीय थाने पर लाया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
You may also like
झारखंड में सस्ते ड्राई फ्रूट्स की अनोखी मार्केट
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
हिंदू समुदाय के खिलाफ विषैले दवाओं का षड्यंत्र: वायरल वीडियो में खुलासा
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई