लातेहार, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क के जंगल में जंगली जानवरों का शिकार करने आए चार अपराधियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार देसी बंदूक और गोलियां और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेश कांत जेना ने बताया कि वन विभाग की टीम दैनिक गश्ती के लिए जंगल में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान उन्हें भरठुआ बंदूक की आवाज सुनाई पड़ी। सूचना मिलने के बाद गश्ती दल आवाज की ओर गए तो दो अपराधी लोधा मुंडा और लखन परहिया गस्ती टीम पर फायरिंग कर दी। गश्ती दल के लोग अपने आप को बचाते हुए उक्त दोनों अपराधी को दो भरठुआ बंदूक के साथ पकड़ लिया। विभागीय कर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।
इसके बाद बेतला रेंजर उमेश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर पकड़े गए दोनों अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें सोम मुंडा और बलराम सिंह को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर दो और देसी भरठुआ बंदूक, चार हिरन के सिंह, दो टॉर्च, छोटा तसला, वट क्लीनर सहित बारूद बनाने की सामग्री बरामद किया गया। चारों अपराधियों को लातेहार न्यायालय भेज दिया गया है।
वहीं इस अपराध में शामिल अन्य छह लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में संतोष कुमार सिंह, देवपाल भगत, निरंजन कुमार,गुलशन सुरीन, राजेश कुमार, संतोष सिंह, सहित कई वन विभाग की टीम शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री : इजरायल का फिलिस्तीन के लिए वीजा रद्द करना 'अनुचित'
कार्लोस अल्काराज ने पहली बार जीता सिनसिनाटी ओपन का खिताब
Aniruddha Acharya: विवादित बयान देकर फिर चर्चाओं में कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य, जाने अब क्या कहकर...
आम तो ख़ूब खाए होंगे पर क्या आपको ये बात पता है?
खिलाड़ियों को ठीक-ठीक पता होता है कि कैमरा कब उन पर होगा और वे कैसे सेलिब्रेट करेंगे: मोहम्मद कैफ