– सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय रीवा में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
भोपाल, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उप Chief Minister राजेन्द्र शुक्ल Monday को रीवा में सेवा पखवाड़ा, स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत कन्या महाविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने बेहतर भविष्य के लिये स्वास्थ्य की जांच की आवश्यकता समझाते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा अन्तर्गत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में लगाये जा रहे स्वास्थ्य शिविर में सभी किशोरी बालिकाएँ तथा महिला अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करायें और शिविर का लाभ लें. कन्या महाविद्यालय रीवा में स्वास्थ्य शिविर में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि स्वस्थ रहने पर ही सुखी रहा जा सकता है. इसलिए आवश्यक है कि शरीर की जांच हो तथा यदि कोई बीमारी निकले तो उसका उपचार हो सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में किशोरी बालिकाओं के आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउण्ट) कार्ड बनाये जा रहे हैं जिसमें जांच का विवरण रहेगा और चिकित्सक संबंधित को उचित परामर्श दे सकेंगे.
उन्होंने कहा कि यह अभियान नि:शुल्क जांच एवं जागरूकता का अभियान है जिसका लाभ हर किशोरी बालिका अवश्य ले और हमारा प्रदेश व जिला सबसे ज्यादा जांच एवं स्क्रीनिंग करने वाला बने. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व स्टाफ को निर्देश दिये कि कन्या महाविद्यालय में आयोजित शिविर में एक-एक किशोरी बालिका के स्वास्थ्य की जांच की जाए. यदि आवश्यक हो तो दूसरे दिन भी शिविर लगायें. इस दौरान सांसद जनार्दन, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित चिकित्सक, महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा छात्राएँ उपस्थित रहे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
जोधपुर AIIMS की बड़ी सफलता: 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद युवक के दोनों कटे हाथ जोड़े, पढ़े इस चमत्कार की पूरी कहानी
1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा बोझ!
बरेली में अबतक 55 उपद्रवी गिरफ्तार, अगले आदेश तक इंटरनेट सेवा निलंबित
राजस्थान के इस जिले में पुलिस महकमे की बड़ी कार्यवाही! जलाकर राख किया 1800 किलो ड्रग्स, करोड़ों में थी कीमत
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?